¡Sorpréndeme!

Tirupati Laddu Row: तिरुपति लड्डू विवाद के बीच इंदौर के खजराना गणेश के लड्डू सबसे शुद्ध | वनइंडिया

2024-09-26 62 Dailymotion

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) के लड्डू (Laddu) में मिलावट के बाद अब नंदिनी ब्रांड (Nandini Brand) का देसी घी (Desi Ghee) इस्तेमाल होगा. इसे कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (Karnataka Milk Federation) बनाता है. सरकार ने ये फैसला विवाद को खत्म करने के लिए है. इसी बीच के सबसे सच्चे शहर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लड्डू प्रसाद को भारत सरकार की एजेंसी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी (एफएसएसएआई) ने साल 2023-24 के लिए हाइजीनिक सर्टिफिकेट दिया है।

#TirupatiLadduCase #TirupatiLadduCaseupdate #Indore #AsaduddinOwaisi #NandiniGhee